PM Modi ने ओडिशा में हुई मौतों पर जताया दुख, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की

नई दिल्ली। ओडिशा के कोरापुट जिले में एक वैन के पलटने के बाद दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरी संवेदना जाहिर की है। पीएम मोदी ने अपने ट्विट में ओडिशा के कोरापुट में हुई मौतों पर दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
9 लोगों की मौत
अभी तक की जानकारी के मुताबिक ओडिशा में कोरापुट जिले के कोटपूत में एक वैन के पलट जाने से हुई दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। कोरापुट जिले के डीएम मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि यात्री ओडिशा के सिंधिगुड़ा गांव से छत्तीसगढ़ के कुल्टा गांव की ओर जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इलाके में गम का माहौल
बता दें कि ओडिशा में भीषण सड़क हादसा रविवार रात को हुआ। ये सभी लोग ओडिशा से छत्तीसगढ़ तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। घटना से आसपास के इलाके में गम का माहौल है। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की ओर से इस मामले में राहत कार्य जारी है। साथ ही ओडिशा पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment