Mann Ki Baat : आज पीएम मोदी 2021 में पहली बार देशवासियों से साझा करेंगे विचार

नई दिल्ली। नए साल में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब राजधानी नई दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चरम पर है। खास बात यह है कि अब विपक्षी दलों के नेता भी इस आंदोलन का लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। साथ ही एक दिन बाद देश का आम बजट भी लोकसभा में पेश किया जाएगा।
हमें एक फोन कॉल का इंतजार है
पीएम मोदी शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था कि संसद में इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो सकती है। साथ ही किसान संगठनों को भी संदेश दिया था कि चर्चा फिर से शुरू की जानी चाहिए। सरकार आज भी अपने प्रस्ताव पर कायम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप उस प्रस्ताव पर सोच विचार कर लें। मैं आपके एक फोन कॉल का इंतजार कर रहा हूं।
मन की बात का 73वां संस्करण
आज पीएम मोदी मन की बात में किसान आंदोलनों पर भी विचार रख सकते हैं। बता दें कि हर बार इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी बेहद महत्वपूर्ण मसलों पर अपने विचार देशवासियों के साथ साझा करते हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 73 संस्करण है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment