Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपति ने किया नमन,जानिए पीएम मोदी और राहुल गांधी ने क्या कहा
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi Death Anniversary ) यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ) ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
राष्ट्रपति के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi )और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ), गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने बापू को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कोरोना संकट के बीच देश में तेजी से बढ़ रहा ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए कैसे 350 फीसदी तक का हुआ इजाफा
राहुल ने साझा किया वीडियो
वहीं, राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- 'सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।'
राहुल गांधी ने जो वीडियो साझा किया उसमें पंडित जसराज और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद हैं। भजन के जरिए बापू को याद कर रहे हैं।
शाह ने किया याद
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। विनम्र श्रद्धांजलि।
वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा, 'अहिंसा के शस्त्र से, स्वतंत्रता के लिये संघर्ष करने वाले, बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि। स्वदेशी अपनाने का उनका विचार देश की स्वतंत्रता के लिये एक हथियार बना, और आज वही विचार आत्मनिर्भरता, और स्वावलंबन के साथ देश के विकास का मंत्र बन गया है।'
आपको बता दें कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरित करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment