Header Ads

Haryana  : करनाल में पुलिस और किसानों के बीच झड़प, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे, काले झंडे दिखाए

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर सहित देशभर में जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के करनाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। करनाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसानों की महापंचायत का किसानों ने विरोध किया। इतना ही नहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस महापंचायत को संबोधित करने के लिए करनाल पहुंचे से पहले किसानों ने उनका विरोध किया। वहीं स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से किसानों पर पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारी किसानों ने काले झंडे दिखाए और हेलीपैड को खोद दिया।

किसानों ने नहीं मानी पुलिस की बात

इस बात को लेकर हरियाणा सीआईडी ने पुलिस को किसानों के विरोध को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस ने किसानों को पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब किसान नहीं माने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महापंचायत में शामिल होने से रोकने का प्रयास करते रहे तो तो पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दोगे। फिलहाल करनाल में किसानों और पुलिस के बीच झड़प जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.