Header Ads

Farmer Protest : एनएच-24 पर ट्रैफिक बहाल, दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक घटना के बाद से किसान आंदोलन कमजोर पड़ता जा रहा है। बुधवार को नोएडा-चिल्ला बॉर्डर खोलने के बाद गुरुवार को गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 24 को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। नेशनल हाइवे 24 को खोलने से दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले बुधवार को दो किसान संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया था।

दर्शन सिंह को नोटिस जारी

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में अबतक 37 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने किसान नेता दर्शन सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

पुलिस ने बढ़ाई पहरेदारी

इसके अलावा पंजाबी एक्टर दीप सिंधू और लक्खा सिधाना का नाम भी एफआईआर में जोड़ा गया है। दीप सिंधू ने ही लाल किले पर खालसा पंत का झंडा फहराया था। बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात से बिजली नहीं है जिसके बाद वहां पुलिस की पहरेदारी बढ़ गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.