Header Ads

Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 246 मामले सामने आए, आठ लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। यहां पर लगातार पांच सौ से कम मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर बीते 24 घंटे में 246 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई। यहां पर अब तक कुल मामलों की संख्या 6,32,429 तक हो चुकी है।

यहां पर सक्रिय मामले 2,544 हो चुके हैं। अब तक यहां पर मौत के मामले 10,746 हो चुके हैं। वहीं अब तक यहां पर 6,19,139 को अस्पताल से छुटी मिल चुकी है।

देश में पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,144 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 17,170 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 181 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1,01,96,885 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,52,274 लोगों की जान गई है।

कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब दो लाख पहुंच चुकी है। इस समय देश में 2,08,826 सक्रिय मामले हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.57 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। यह अब तक सबसे ज्यादा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.