Header Ads

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

नई दिल्ली। रा्ष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर कम होता दिखाई दे रहा है। यहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 500 से कम नए मामले सामने आए हैं। अब तक यहां पर एक दिन में 494 नए केस सामने आए हैं। वहीं 14 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई।

राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.26 लाख तक पहुंच गया है। अब तक कुल 10,571 मरीज़ों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है। दिल्ली में रिकवरी रेट 97.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है,जो कि अब तक की सबसे ऊंची दर है।

दिल्ली में करीब सात माह बाद एक दिन में इतने कम मामलों को दर्ज किया गया है। इससे पहले, 26 मई को कोरोना वायरस के 412 मामले सामने आए थे। कोरोना से मरने वालों की दर यानी कोरोना से होने वाली मौतों की दर भी धीमी हुई है। अब यह दर 1.69 फीसदी पर है।

कोरोना संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है। अब यह 0.73 फीसदी हो चुकी है। वहीं सक्रिय मरीजों की दर 0.85 फीसदी है। रिकवरी दर पहली बार 97.46 फीसदी रही। रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। नए मामलों में कमी के कारण सक्रिय मरीजों (Active cases) की संख्या 5342 रह गई है। इस दौरान 2752 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 16 मई के बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों सबसे कम है। 16 मई को 5278 सक्रिय मामले थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.