एक फरवरी से सभी के लिए शुरू हो जाएगी मुंबई लोकल ट्रेन, राज्य सरकार ने दी अनुमति
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा पिछले साल के मार्च से रोक दी गई थी। अब महाराष्ट्र सरकार ने इसे फिर से आम जनता के लिए शुरू करने का फैसला किया है।
Workshop: नहीं बढ़ती पेपर्स में स्पीड, करना पड़ता है ग्राउन्ड वर्क
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई लोकल ट्रेन सेवा 1 फरवरी से जनता के लिए शुरू हो जाएगी।हालांकि अभी तय टाइम स्लॉट में ही यात्री सफर कर सकेंगे। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के ऑफिस की ओर से कहा गया ‘लोकल ट्रेन को सोमवार से लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। लेकिन अभी इसे तय समय के शेड्यूल के अनुसार ही चलाया जाएगा।’
CM ऑफिस के आदेश के मुताबिक लोकल की पहली सेवा लोगों के लिए प्रात: 7 बजे तक शुरू होगी और शाम चार बजे चलेगी। वहीं आखिरी ट्रेन रात 9 बजे की होगी।शाम चार बजे से लेकर रात 9 बजे के पहले तक के समय मेें जरूरी सेवाओं-जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयरवर्कर्स से जुड़े लोग ही यात्रा कर सकेंगे।
IRCTC Update: Mumbai में शुरू हुई 350 लोकल ट्रेन, इन लोगों को मिलेगी यात्रा करने की इजाजत
बता दें कोरोना महामारी की वजह से लोकल की सेवा बंद कर दी गई थी।लेकिन बाद में इसे विशेष कैटेगरी जैसे महिलाओं और जरूरी सेवाएं प्रदान करने वालों के लिए शुरू कर दिया गया था। लेकिन नए आदेश के अनुसार अब सभी लोग लोकरट ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment