Header Ads

पीएम मोदी ने किया कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का आज उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर दिया। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के साथ कर्नाटक और केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री उपस्थित मौजूद रहे। 450 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से किया गया है। यह पाइपलाइन देश के कई जिलों से होकर गुजरने वाली है। पीएम मोदी के अनुसार यह परियोजना एक गैस ग्रिड की दिशा में मील का पत्थर साबित होने जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार इस पाइपलाइन की प्रतिदिन की परिवहन क्षमता 12 मिलियन टन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर है और कोच्चि से मंगलूरू तक प्राकृतिक गैस लिक्विडफाइड नेचुरल गैस रिगैसीफिकेशन टर्मिनल के जरिए ले जाई जाएगी। यह पाइपलाइन एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलपपुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड़ जिलों से गुजरेगी। इस प्रोजेक्ट पर 3000 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे 12 लाख मानव दिवस का रोजगार उत्पन्न हुआ। ये पाइपलाइन एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिले से निकलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.