Header Ads

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे लाल किला, ले रहे हैं नुकसान का जायजा

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर टेक्टर रैली की आड़ में आंदोलनकारी किसानों द्वारा लाल किले पर तोड़फोड़ करने और धर्म विशेष का झंडा फहराने के बाद आज केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल आज दौरा करने लाल किला पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय पुरात्व विभाग के अधिकारियों के साथ नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उनके दौरे के साथ लाल किला के अंदर तोड़फोड़ की तस्वीर भी सामने आ गया है। अभी नुकसान के बारे में डिटेल जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों का एक तबके ने लाल किले के अंदर प्रवेश कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। आज उसी का जायजा लेने केंद्रीय संस्कृति मंत्री और एएसआई के अधिकारी मौके पर हैं।

बता दें कि लाल किले और आईटीओ पर तोड़फोड़ करने वालों के नाम सामने आने लगे हैं। अभी तक तथाकथित चार नाम सामने आए हैं। इनमें दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना, सरवन सिंह पंढेर और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का नाम शामिल हे। इनमें से पंढेर ने माफी मांग ली है तो टिकैत ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.