Header Ads

तेजस्वी ने सीएम नतीश कुमार पर​ निशाना साधा, कहा-सौदेबाज और ब्लैकमेलर हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को सीएम नतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि सौदेबाज और ब्लैकमेलर हैं।

तेजस्वी यादव के अनुसार नीतीश कुमार द्वारा बिहार का जो विनाश किया जा रहा है, वो हर कोई देख रहा है। उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं हैं। वे लोगों के लिए नहीं है बल्कि खुद के लिए हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ऐसा प्रदेश है जहां 16 साल से NDA की सरकार में नीतीश कुमार ने इस प्रदेश को बेरोजगारी का केंद्र और मजबूर प्रदेश बनाकर रख दिया है।

तेजस्वी यादव के अनुसार सरकार बजट सत्र छोटा करने और 3 से 4 दिन में निपटाने की कोशिश कर रही है। बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक होनी चाहिए थी। महागठबंधन की मांग है कि बजट सत्र पूरा चलना चाहिए, जितने दिन चलता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सत्र परंपरागत तरह से नहीं चलता है तो पूरा विपक्ष विधानसभा का बहिष्कार करेगी। वे सीएम और उपमुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.