किसान आंदोलन: मेघालय के राज्यपाल ने सरकार से किया आग्रह, कहा-उनकी चिंताओं को समझे

नई दिल्ली। करीब एक माह के ज्यादा का समय हो गया है किसान आंदोलन को,मगर अभी इसका कोई स्थाई समाधान सामने नहीं आया है। इस मामले में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि वह खुद किसान आंदोलन से उभरे नेता हैं उनकी चिंताओं को समझते हैं। किसी आंदोलन को कुचला नहीं जा सकता, सरकार व आंदोलनकारी दोनों पक्ष जिम्मेदारी के साथ चर्चा करें और इसका हल निकालें। मलिक ने सरकार से आग्रह किया कि वह किसानों की चिंताओं को समझे।
बच्चों के लिए तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन, अक्टूबर तक बाजार में आएगी: सीरम
मलिक के अनुसार अधिकतर किसान शांतिपूर्वक ही रहे हैं। वे उनसे बातचीत करने और समाधान निकालने की अपील करते हैं। वे इस मामले में सावधान करते है कि दुनिया में किसी आंदोलन को दबाकर शांत नहीं कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मलिक उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी हैं। वे वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल हैं। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार, ओडिशा के भी राज्यपाल रहे हैं। वे विधानसभा से लेकर लोकसभा व राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment