बंगालः भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाले आईपीएस अधिकारी का इस्तीफा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के नारों को लेकर पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी पर घमासान मच गया था। अब इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाले पुलिस अफसर हुमायूं कबीर ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Delhi Blast: पुलिस 45000 मोबाइल डेटा खंगालने की कोशिश में लगी, धमाके के वक्त का मिला डेटा

हुमायूं कबीर कोलकाता के पास चंदननगर के पुलिस कमिश्नर हैं। कबीर का कहना है कि वह निजी कारणों को लेकर इस्तीफा दे हैं। हुमायूं कबीर को दिसंबर में इंस्पेक्टर जनरल की रैंक का प्रमोशन मिला था।

पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में मचे घमासान के बीच यह मामला चर्चा का विषय है। बंगाल में 21 जनवरी को भाजपा की रैली के दौरान जब कुछ कार्यकर्ताओं ने गोली मारो का नारा लगाया थाए तब आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर ने उन्हें हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने स्थानीय भाजपा नेता सुरेश शॉ और दो अन्य को भी इस नारेबाजी के बाद कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस रैली की अगुवाई भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने की थी। उनके साथ हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी कर रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.