Header Ads

BJP नेता का ‘तांडव' निर्माता को चेतावनी, कहा- ‘घुटने टेककर माफी मांगें वरना चौक पर जूते से पीटेगें’

नई दिल्ली। हाल ही में अनेजन प्राइम पर सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई है। इस सीरीज में भागवान शिव को लेकर कुछ ऐसे सीन हैं जिसपर जमकर विवाद हो रहा है। कई लोगों का आरोप है कि सीरीज के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित किया गया है।

सैफ अली की 'Tandav' के विरोध में उतरे कपिल मिश्रा, लोगों से की यह अपील

नहीं माने तो जूते से मारे जाएंगे

बीजेपी सांसद मनोज कोटक सेमत कई नेता खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और इसे बैन करनी की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के नेता राम कदम (Ram Kadam) ने कहा चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘अगर सीरीज के निर्माता निर्देशक को हाथ जोड़कर और घुटने टेककर माफी मांगनी नहीं मांगते हैं तो चौक-चौराहे पर जूते से मारे जाएंगे।’ मीडिया से बात करते हुए राम कदम ने कहा जब तक 'तांडव' से हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले सीन नहीं हटाए जाते हैं तब तक सीरीज का बहिष्कार किया जाएगा।

क्यों हो रहा विवाद?

बता दें कि 'तांडव' में एक सीन को लेकर ये सारा विवाद हो रहा है। सीरीज के पहले एपिसोड में ऐक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव का गेटअप लेकर आपत्तिजनकर बातें बोल रहे हैं। इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से लोग अपना गु्सा जाहिर कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.