Header Ads

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 185 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, 9 की मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दर की रफ्तार राजधानी में कम हो गई है। पिछले दो महीनों से दिल्ली में नए मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। यहां रिकवरी रेट 98% के पार हो गया है और अब केवल 0.27% एक्टिव कोरोना मरीज़ बचे हैं।

VIDEO: देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी, अब तक इतने लोगों को लगा टीका

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राजधानी में 185 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हुई है।इस दौरान ठीक होने के बाद 315 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग के अनुसार रविवार को समाप्त 24 घंटों में कुल 62,307 सैंपलों की जांच की गई थी।इन टेस्ट को मिलाकर कर अब तक कुल 1,03,51,768 टेस्ट हुए है।

185 नए कोरोना मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,924 तक पहुंच गई है। इनमें से 6,21,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस 10,808 लोगों की जान ले चुका है। वहीं दिल्ली में सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 1741 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 916 घरों में आइसोलेशन में हैं।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...26 जनवरी को बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन

बता दें दिल्ली में फिलहाल कुल संक्रमण दर 629 फीसदी है।जबकि रिकवरी रेट 98.02% हो गया है। राजधानी में केवल 0.27% एक्टिव कोरोना मरीज़ हैं। वहीं डेथ रेट- 1.70% और पॉजिटिविटी रेट 0.30% है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.