Header Ads

अंतरिक्ष में नंबर-1 बनने के लिए एलन मस्क और जेफ बेजोस सोशल मीडिया पर ही लड़ रहे

वॉशिंगटन.

दुनिया के दो सबसे अमीर टेस्ला इंक और स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क व अमेजन डॉट कॉम इंक कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस के बीच अंतरिक्ष में भी नंबर वन बनने को लेकर जंग छिड़ गई है। दोनों अंतरिक्ष के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। अब दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं।

दोनों बड़ी संख्या में अंतरिक्ष में सेटेलाइट लॉन्च करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य दुनिया को इंटरनेट सेवा देना है। अभी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अमरीका, ब्रिटेन व कनाडा में इंटरनेट सेवाएं दे रही है।

सेटेलाइट को खतरा
स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अमरीका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन से स्टारलिंक सेटेलाइट को अंतरिक्ष की निचली कक्षा में ऑपरेट करने की अनुमति मांगी थी। स्पेसएक्स के अनुरोध को एमजॉन ने खारिज करने की मांग कर दी। यही नहीं जेफ बेजोस ने इसके विरोध में ट्वीट किया तो एलन मस्क ने पलटवार कर दिया।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद अब दुनिया के सामने आ गया है। जेफ बेजोस ने 26 जनवरी को एक ट्वीट किया तो इसका एलन मस्क ने पलटवार किया है।

जनता के हित में नहीं- जेफ बेजोस
स्पेसएक्स को अनुमति देने से उनके कूइपर सेटेलाइट में हस्तक्षेप व टकराव का खतरा बढ़ जाएगा। सेटेलाइट सिस्टम के बीच प्रतियोगिता को बढ़ाएगा। यह जनता के हित में नहीं है।

सेटेलाइट सिस्टम कई साल पीछे- मस्क

एलन मस्क के अनुसार, एमजॉन के सेटेलाइट सिस्टम कई साल पीछे है। इनके कारण स्टारलिंक सेटेलाइट को लॉन्च न किया जाए, यह ठीक नहीं है।

तेज इंटरनेट के लिए जरूरी!
स्पेसएक्स को तेज गति से इंटरनेट देने के लिए सेटेलाइट को निचली कक्षा में करना जरूरी है। इससे सिग्नल को धरती तक पहुंचने में ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

बढ़ेगी अंतरिक्ष में होड़
- 3,236 सेटेलाइट लॉन्च करने की एमजॉन को मिली 2020 में अनुमति
- 2021 जनवरी तक एक भी सेटेलाइट नहीं लॉन्च कर सकी है एमजॉन
- 1000 सेटेलाइट इंटरनेट सिस्टम के लिए लॉन्च कर चुका स्पेसएक्स
- 143 सेटेलाइट एक रॉकेट से लॉन्च कर भारत का 104 का रेकॉर्ड तोड़ा

ये जंग क्यों
- 2017 से लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे जेफ बेजोस
- 4.8 फीसदी का टेस्ला के शेयर में इजाफा, जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा
- 188.5 अरब डॉलर मस्क की नेट वर्थ, बेजोस से 1.5 अरब डॉलर ज्यादा
- 150 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई पिछले 12 माह के दौरान
- 743 फीसदी बढ़े टेस्ला के शेयर पिछले 12 माह में, यही प्रमुख वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.