Header Ads

मुख्तार अब्बास नकवी बोले - इस बार हज यात्रा की 100% डिजिटल व्यवस्था

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस भी हज 2021 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारत पहला ऐसा देश होगा जिसने 100 फीसदी डिजिटल हज की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि हज पर रवाना होने से पहले यात्रियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। अब तक हजारों आवेदन आए हैं जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हैं।

महिला आवेदक ज्यादा

उन्होंने हज कमेटी के अधिकारियों और हज समूह आयोजकों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। नकवी ने बताया कि 2021 की हज यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी है। उन्होंने बताया कि अब तक 700 महिलाओं ने मेहराम श्रेणी बिना किसी पुरुष साथी के यात्रा के लिए आवेदन किया है। यह कुल आवेदनों का करीब 50 फीसदी है। जबकि पिछले साल इस श्रेणी में 2100 महिलाओं ने आवेदन किया था। बता दें कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए केवल 10 जगहों से उड़ानें रवाना होंगी। इनमें अहमदाबाद, बंगलूरू, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.