Header Ads

West Bengal : स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस हिमगिरी लॉन्च, नौसेना की ताकत में होगा इजाफा

नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में संचालित सार्वजनिक उद्यम गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) द्वारा निर्मित फर्स्ट प्रोजेक्ट 17ए स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस हिमगिरि को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया। हिमगिरि को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। इससे नौसेना की ताकत में बड़े पैमाने पर इजाफा होगा। प्रोजेक्ट 17ए स्टील्थ फ्रिगेट के तहत यह पहला शिप है। समुद्र में उतरने के साथ ही इस शिप को बड़े पैमाने पर परीक्षण से गुजरना होगा। इन्हें पास करने के बाद ही इसे नौसेना को सौंपा जाएगा।

गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है पी17ए

बता दें कि पी17ए शिप गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है। हर शिप 149 मीटर लंबा और करीब 6670 टन क्षमता वजनी है। इसकी रफ्तार 28 समुद्री मील है। जीआरएसई को 17ए प्रोजेक्ट के तहत तीन स्टील्थ फ्रिगेट के निर्माण का ठेका 19,294 करोड़ रुपए में दिया गया है। नौसेना को 2023 में पहला शिप मिलने की उम्मीद है। दो अन्य 2024 और 2025 में सौंपे जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.