Header Ads

Utility: घने कोहरे के चपेट में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य, देरी से चल रही ट्रेनों की देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद कई मैदानों राज्यों में तापमान तेजी से लुढ़का है। वहीं उत्तर भारत के कई इलाके कोहरे ( Dence Fog )और धुंध की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी पिछले कुछ दिनों से कोहरे की चादर से लिपटी है। वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में कोहरे के चलते दृश्यता कम हुई है।

ऐसे में कोहरे और धुंध का सीधा असर रेलमार्गों पर पड़ा है। खास तौर पर दिल्ली से चलने और आने वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। 25 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।

भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) की ओर से धुंध के चलते कई ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे देरी ( Train late )से चल रही हैं। आईए जानते हैं दिल्ली से आने-जाने वाली किन ट्रेनों पर पड़ा असर

साल का अंतिम सूर्यग्रहण आज, भारत पर क्या होगा असर और चीन में क्या है मान्यता जानें 10 बड़ी बातें

fog_148053.jpeg

राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाई दे रहा है। कोहरे और धुंध का असर आम जनजीवन पर पड़ा है। दिल्ली से चलाने वालीं 26 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। वहीं हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। सड़कों पर भी वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को दो हफ्तों के लिए रद्द कर दिया है।

कोहरे के चलते देरी से चल रही ये ट्रेनें
ट्रेन इतनी देरी ( मिनट)
त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 0606
भुवनेश्वर-नई दिल्ली कोविड एसी विशेष 28
सियालदह-नई दिल्ली कोविड एसी विशेष 23
मुंबई बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 39
जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 21
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस 1.11 घंटे
हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 41
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 08
देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 06
खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 06
नई दिल्ली-गया त्योहार विशेष 2.02 घंटे
नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.41 घंटे
नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 44
अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 32
लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस 13
कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 12
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन त्योहार विशेष 06
श्री गंगानगर-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष 34
रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 12
आनंद विहार टर्मिनल- दानापुर त्योहार विशेष 13
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस 1.30 घंटे
एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप कोविड सुपर फास्ट विशेष 12
बरेली-भुज त्योहार विशेष 23
भुज-बरेली त्योहार विशेष 11
बठिंडा-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष 09

पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन कोविड विशेष

30

कोहरे के चलते रद्द हुई ये ट्रेनें
कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया है। इनमें सहरसा - अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 05532 रद्द है। जबकि गोरखपुर - कानपुर अनवरगंज 05004 (16 दिसंबर से 31 जनवरी) के बीच बंद है। वहीं प्रयागराज रामबाग से कानपुर के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश के साथ बढ़ेगी सर्दी

इसके साथ ही ट्रेन नंबर 05003 - कानपुर अनवरगंज - गोरखपुर भी 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच अनवरगंज से प्रयागराज रामबाग तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं अमृतसर - सहरसा स्पेशल ट्रेन जेसीओ 14.12.20 भी रद्द रहेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.