Header Ads

Farmer Protest : समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे राकेश टिकैत, किसानों में फूट से किया इनकार

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर ( Delhi Border ) पर कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज अपना आंदोलन और तेज कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait ) सहित कई नेता गाजीपुर बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसके अलावा दिल्ली की अन्य सीमाओं पर भी किसान नेता व उनके समर्थक सुबह आठ बजे से भूख हड़ताल पर हैं। दूसरी तरफ राजस्थान और पंजाब से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे।

कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन

सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों संघों के बीच कोई दरार या मतभेद नहीं है। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के 3 नेताओं ने इस्तीफा अपने अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के साथ नाराजगी की वजह से दी है। इस्तीफा देने वाले नेताओं का कहना है कि भानु प्रताप सिंह पर सरकार के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है। इन नेताओं भानु प्रताप से पूछा है कि उन्होंने सरकार का प्रस्ताव स्वीकार क्यों किया? उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने से पहले पीछे नहीं हटेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.