कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus Cases in India ) के खिलाफ जारी जंग में भारत ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के चलते भारत देश में कोरोना का खौफ कम हो जाना चाहिए। दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) सोमवार को पहली बार 4 लाख से नीचे आ गए। इसके बाद सरकार ने कहा कि यह 20 जुलाई के बाद से देश में सबसे कम एक्टिव केस की संख्या है।

विशेषज्ञों ने दिया बड़े सवाल का जवाब- क्या कोई Vaccine 100 फीसदी कारगर हो सकती है?

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 20 जुलाई को देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 390,459 थी, जबकि कुल केस 11,18,043 पर पहुंच गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 32,981 नए कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए और देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96.7 लाख पहुंच गई है।

देश में कोरोना से जुड़े टॉप प्वाइंट्सः

1. कोरोना के कुल एक्टिव केस फिलहाल 4 लाख से कम होकर 3,96,729 रह गए हैं। यह आंकड़े कुल कोरोना केस का केवल 4.1 फीसदी है। यह संख्या बीते 140 दिनों के दौरान सबसे कम है।

2. स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक नए मामलों के मुकाबले पिछले 24 घंटों में 39,109 लोग इस महामारी से ठीक (रिकवर) हुए हैं। इसका मतलब है कि कुल एक्टिव केस और रिकवरी के बीच का बीते 24 घंटे में अंतर 6,218 था, जबकि देश के कुल एक्टिव केस में इस दौरान 6,519 की कमी आई।

3. इस बीच देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल तादाद यानी रिकवर्ड केसेस बढ़कर 91,39,901 पहुंच गए हैं। जबकि 1,40,573 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों में रिकवरी रेट 94.45 फीसदी, एक्टिव केस 4.10 और मौत की दर 1.45 फीसदी है।

4. केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोविड-19 मामलों की तुलना में भारत ने नई रिकवरी की प्रवृत्ति को जारी रखा है। इसके अतिरिक्त, पिछले सात दिनों प्रति 10 लाख की आबादी में दर्ज किए गए नए मामले दुनिया में सबसे कम हैं और यह संख्या 182 मरीज प्रति 10 लाख आबादी है।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे हैं ऐसे लक्षण, डॉक्टरों ने बताया क्या करें

5. फिलहाल दुनिया में प्रति 10 लाख की जनसंख्या में कोरोना के मरीजों का वैश्विक औसत 8,438 है। वहीं, भारत में यह औसत 6,988 मरीज प्रति 10 लाख है। जो कि ऐतिहासिक रूप से बहुत ही कम दर्ज किया गया है।

6. देश में लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या की तुलना में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या काफी ज्‍यादा देखी गई है। इसके चलते रिकवरी रेट अब बढ़कर 94.45 फीसदी हो गया है।

7. देश में कुल रिकवर्ड केस की संख्‍या 91,39,901 है और अब रिकवर्ड और एक्टिव केस का अंतर 87 लाख से अधिक (87,43,172) हो गया है। नए रिकवर्ड केस की संख्‍या का 81.20 फीसदी देश के 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में है।

8. महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 7,486 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद केरल (5,217) और दिल्‍ली (4,622) का नाम आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.