Header Ads

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घनाग्रस्त, हादसे में बाल-बाल बचे

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सवाई माधोपुर में हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी गाड़ी पलट गई। दुर्घटना में अजहरुद्दीन बाल- बाल बच गए। लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास ये हादसा हुआ।

पूर्व क्रिकेटर परिवार समेत रणथंभौर आ रहे थे। अजहरुद्दीन के साथ आ रहे एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है। दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी थी। अजहर ने अपना पहला टेस्ट मैच 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला। उन्हें शानदारी बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है।

अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रनों का स्कोर बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। इसके साथ 334 वनडे में उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन का स्कोर बनाया। उनका बेस्ट स्कोर 153* रन रहा है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन 1990 में टीम इंडिया के कप्तान रहे। अजहरुद्दीन ने 1992, 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाली थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी कप्तानी के जरिए भारत को 14 टेस्ट और 90 वनडे मैच जिताए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.