Header Ads

अनुराग ठाकुर ने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार को घेरा, कहा- स्वयं के बंगले खड़े करने में लगे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को श्रीनगर में एक रैली के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने बंदूक और गोलियों को चुनने की बजाय चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है। उन्हें ऐहसास हो गया है कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार केवल अपने स्वयं के बंगले खड़े करने में विश्वास रखता है।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि 'फारुक अब्दुल्ला 370 की वापसी चाहते हैं। इसके लिए वे चीन और पाकिस्तान की मदद लेंगे। ऐसे देश जिसने हमें आतंकवाद दिया। वो कहते हैं कि वो आर्टिकल 370 वापसी कराकर रहेंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि आर्टिकल 370 हमेशा के लिए गया और अब ये कभी वापस नहीं आएगा।'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC Elections) के चुनाव चल रहे हैं। छठवें चरण के मतदान से पहले अनुराग ठाकुर ने शनिवार को बडगाम में रैली की थी। ठाकुर जम्मू-कश्मीर के लिए BJP के चुनाव प्रभारी हैं। रैली में उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए मतदान कर लोग राज्य में शिक्षा,रोजगार और विकास को सुनिश्चित करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.