ट्रंप के गलत फैसले के कारण उन्हें हार मिली, मोदी ने समय पर लिया फैसला: जेपी नड्डा
नई दिल्ली। उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार के कोरोना वायरस फैलने के तुरंत बाद लॉकडाउन के फैसले को सराहा है। उन्होंने अमरीका का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर कुप्रंबधन के कारण राष्ट्रपति पद खो दिया था। लेकिन पीएम मोदी ने समय से पहले लॉकडाउन करने का साहसिक फैसला लिया है। अमरीका अभी भी स्वास्थ्य बनाम अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अनिर्णायक बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि बार-बार भारत की जनता हमको आशीर्वाद दे रही है। अभी-अभी बिहार के चुनाव हुए हालांकि हम बिहार का चुनाव मिल जुलकर लड़े लेकिन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 67% बिहार में भाजपा को मिला। 110 सीटों में 74 सीटें हमनें जीती 19.5 प्रतिशत वोट हमें मिला। कहा कि मोदी जी ने पिछले पांच सालों में 4500 किलोमीटर फोरलेन रोड अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक बनवा दी है। लेकिन बॉर्डर पर हंगामा क्यों है और ये मुसीबत क्यों है ये आप भी जानते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment