Header Ads

पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ ट्रांसफर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी की। पीएम के इस पहले के साथ ही देश के 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर करने का रास्ता साफ हो गया। इस समय पीएम मोदी देशभर के किसानों से संवाद कर रहे हैं।

एमएसपी समाप्त नहीं होगा

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की राजधानी महरौली में लोगों को संबोधित करते हुए किसानों को भ्रमित करने के लिए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों को भ्रमित करने का काम किया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि एमएसपी प्रणाली जारी है और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसे समाप्त करने का सवाल ही नहीं उठता है।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी एक बटन के एक क्लिक से आज 9 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त के रूप में 18ए000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। वह किसानों के सच्चे शुभचिंतक हैंरू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के महरौली में हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.