Header Ads

24 घंटे में कोरोना के 22,272 नए मामले आए सामने, 251 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना ( coronavirus )का कहर जारी है। इसका संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण ( Corona infection ) के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01, 69, 118 हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट जारी है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 251 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या भारत में 1,47,343 हो गई है। जबकि कोरोना के 2,81,667 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 97,40,108 तक पहुंच चुकी है।

बता दें कि 11 देशों में कोरोना का टीका ( Corona vaccination ) दिया जाने लगा है। इन देशों में अमरीक-जर्मनी कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की बनाई वैक्सीन का सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है। इसके अतिरिक्त दुनिया के कई देशों में कोविड-19 वैक्सीन बनकर तैयार है और वैकसीनेशन का काम शुरू होने वाला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.