Header Ads

PM Modi आज सोनभद्र और मिर्जापुर को देंगे सौगात, RDWSP की रखेंगे आधारशिला

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस मकसद दोनों जिलों के हर परिवार को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है। ताकि इस क्षेत्र के लोग बेहतरी की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा सकें।

हर घर में नल कनेक्शन

केंद्र सरकार द्वारा इस पर अमल जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहा है। इन परियोजनाओं को राज्यों के साथ साझेदारी के आधार पर लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत 2024 तक देश के हर गांवों के हर घर में घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन का मकसद नियमित और दीर्घकालिक आधार पर 55 लीटर पेयजल प्रति व्यक्ति के हिसाब से हर ग्रामीण परिवार को मुहैया कराना है।

बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से इस महत्वाकांक्षी और जनहितैषी योजना की घोषणा की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.