Header Ads

JDU के प्रवक्ता के.सी.त्यागी ने कबूली हार, कहा-प्राकृतिक आपदा ने हराया

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections Result 2020) के अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें तेजस्‍वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन आगे है। एनडीए पीछे चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि महागठबंधन बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े को हासिल कर लेगा। एक टीवी चैनल से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने अपनी हार स्‍वीकार कर ली है।

उनका कहना है कि पार्टी को तेजस्‍वी यादव ने नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा ने हराया है। त्‍यागी ने कहा कि हमें प्राकृतिक आपदा ने हराया है। न तो ब्रांड नीतीश गायब हुआ है और न ही तेजस्‍वी यादव स्‍थापित हुए हैं। गौरतलब है कि बिहार से अब तक के जो रुझान आए हैं,उसमें एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है। अभी परिणाम को लेकर कोई भी अनुमान लगाना कठिन है। अभी तक 243 सीटों में से 78 सीटों पर आए रुझानों में 41 सीटों पर एनडीए और 34 सीटों पर महागठबंधन आगे चल रहा है। बहुजन समाजवादी पार्टी एक और लोक जनशक्ति पर्टी एक पर आगे है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.