किसानों से अमित शाह की अपील, केंद्र सरकार तुरंत बातचीत के लिए तैयार

 

नई दिल्ली। देश के किसानों में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश की मांग पर अड़े किसान संगठनों यह साफ कर दिया है कि जब हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार किसानों से तुरंत बातचीत करने लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या और मांगों प बातचीत करने को तैयार है। उधर, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि इस संबंध मे तीन दिसंबर का बैठक बुलाई है।

अमित शाह ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर पंबाज-दिल्ली-हरियाणा सीमा पर जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है। अमित शाह ने साफ कहा है कि किसान अगर 1 दिसंबर से पहले बातचीत करना चहाते हैं तो भी सरकार बातचीत के लिए तैयार है। ंआपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान कषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार इन किसान विरोधी काले कानूनों को वापस ले।

अमित शाह ने यह भी कहा कि जो किसान भाई भरी सर्दी में भूखे प्यासे नेशनल और स्टेट हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं उनसे विनम्र अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस उनको एक बड़े से ग्राउंड में इकठठा कर उनको सुरक्षा और सुविधाएं दिलवाना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराएं ताकि नौकरी पेशा लोगों को बाहर निकलने में समस्याओं का सामना न करना पड़े।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.