Header Ads

पीएम मोदी की जैसलमेर में सुरक्षाबलों संग दिवाली मनाने के क्या हैं मायने? विशेषज्ञों ने बताए कारण

गुरुग्राम। जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi Diwali celebration ) की जैसलमेर यात्रा की प्रशंसा करते हुए रक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि यह एक स्वागत योग्य इशारा है, जो भारतीय सशस्त्र बलों का काफी मनोबल बढ़ाता है।

WHO ने दी दुनिया को चेतावनी, अगली महामारी के लिए हो जाएं तैयार

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ सतीश दुआ ने कहा, "यह एक बहुत अच्छा कदम है। जब भी वरिष्ठ या प्रतिष्ठित व्यक्ति फ्रंटलाइन के बीच चलते हैं, तो यह उनका मनोबल बढ़ाता है। पीएम मोदी ने पिछले सात वर्षों से अपनी दिवाली फ्रंटलाइन पर बिताई है। सैनिक सीमा पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और उन्हें त्योहारों पर घर लौटने का मौका नहीं मिलता है।"

वहीं, एक अन्य रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हावभाव दर्शाता है कि वह भारतीय सेना के जवानों को अपना परिवार मानते हैं। सिन्हा ने कहा, "2014 के बाद से हर साल वह सैनिकों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं, जिसका मतलब है कि वह भारत की सेना के सैनिकों को अपना परिवार मानते हैं। वह इस महान परिवार के पिता हैं।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.