Header Ads

BJP कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज 12 घंटे के लिए पश्चिम बंगाल बंद, विरोध प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कूचबिहार सहित प्रदेश के कई शहरों में ममता सरकार की दमनात्मक नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन का जारी है। बीजेपी ने कूचबिहार में पार्टी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया हैै। बीजेपी का आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने में लिए ममता सरकार ये काम करा रही है।

ममता सरकार के दबाव में है पुलिस

आज के बंद के आह्वान केा लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि टीएमसी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार मारा जा रहा है। लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। इसलिए आज पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया गया है। बता दें कि बीजेपी ने पांच अक्टूबर को भी पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में पार्टी पार्षद मनीष शुक्ला की कथित हत्या के विरोध में कोलकाता से लगभग 50 किलोमीटर दूर बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.