Header Ads

BBOSE Result 2020: दसवीं और बारहवीं ओपन बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें डाउनलोड

BBOSE Result 2020: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने बिहार ओपन स्कूल स्कूल (BOS) मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बिहार ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दे चुके विद्यार्थी अपने परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bbose.org से चेक कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये बीबीओएसई मैट्रिक रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक या बीबीओएसई इंटर रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा बिहार ओपेन मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजों की घोषणा सोमवार, 9 नवंबर 2020 को की गयी।

Result Of Secondary & Sr. Secondary First Examination- June 2020

How To Check Bihar Open Board Result 2020
बिहार ओपन स्कूलिंग 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दे चुके परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये ‘रिजल्ट ऑफ सेकेंड्री एण्ड सीनियर सेकेंड्री फर्स्ट एग्जामिनेशन जून 2020’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म-तिथि, एक्रेडिशन कोड और एग्जामिनेशन सेंटर कोड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

Bihar Open Board Class 10th and 12th result 2020

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसई) ने बिहार ओपेन स्कूल स्कूल (बीओएस) मैट्रिक और इंटरमीडिएट की जून 2020 की परीक्षाओं का आयोजन महामारी और लॉक डाउन के कारण 3 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2020 तक किया गया था। परीक्षाओं के आयोजन के बाद परिणामों की घोषणा 9 नवंबर को की गयी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से प्रोविजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि, ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड द्वारा बाद में उपलब्ध करायी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.