Header Ads

भारत में कोरोना मरीज 87.5 लाख के पार, 24 घंटे में 44,684 नए केस आए सामने

नई दिल्ली। ठंड की शुरुआत के साथ एक बार फिर देशभर में कोरोना मरीजों ( coronavirus cases ) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत ( India ) में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 87.5 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 44,684 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 87,73,479 हो गई है।

पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण ( Corona infection ) से 520 मौत के मामले भी सामने आए हैं। अब देशभर में मृतकों की कुल संख्या 1,29,188 हो गई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 4,80,719 है। पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 47,992 नए मरीज घर लौट चुके हैं। इस बीच एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि मार्च 2021 तक हमारे पर कोरोना का देसी वैक्सीन होगा। उसके कोरोना पर नियंत्रण पाना संभव हो पाएगा। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचे रहने के लिए जरूरी सावधानी बरतने को भी कहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.