Header Ads

इस साल के 10 सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट आ गई, कहीं आपने भी तो नहीं चुना था इनमें से कोई एक

नई दिल्ली।

कोरोना महामारी के लिए याद रखे जाने वाले इस साल के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी हो चुकी है। जी हां, 123456 पासवर्ड वर्ष 2020 में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड रहा है। इसे 2.3 करोड़ से अधिक बार हैक किया जा चुका है।

एक सेकेंड से कम समय में हैक

इसकी जानकारी पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दी है। पासवर्ड का उपयोग लाखों लोगों द्वारा कथित रूप से किया गया है और इसे ब्रेक करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है। लिस्ट में साल के 200 सबसे खराब पासवर्डों का खुलासा किया गया है और साथ ही यह जानकारी भी साझा की गई है कि उन्हें कितनी बार ब्रीच किया गया है, उपयोग किया गया है और यह उन्हें ब्रीच करने में कितना समय लगता है। ‘123456789' दूसरे स्थान पर आता है, जबकि 'picture 1' तीसरे स्थान पर है।


password सबसे खराब पासवर्ड

2015 में, एक सॉफ्टवेयर फर्म की रिपोर्ट से पता चला था कि '123456' उस साल सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में पहले स्थान पर था, उसके बाद दूसरे पर 'password' था। पांच साल बाद भी बहुत कुछ नहीं बदला है। अब NordPass की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भी '123456 'सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है और 'password' चौथे स्थान पर आता है।


आसान पासवर्ड रखते हैं लोग, ये बड़ी परेशानी

NordPass के शोध से पता चलता है और हम यह काफी हद तक जानते भी हैं कि लोग सरल और आसानी से याद रखने वाले पासवर्ड का उपयोग करते हैं, क्योंकि वे उनके लिए सुविधाजनक होते हैं। शोध से पता चलता है कि सबसे आसानी से याद रहने वाले पासवर्ड भी क्रैकिंग के लिए अत्यधिक संवेदनशील होते हैं।

टाॅप 20 पासवर्ड जो होते हैं इस्तेमाल

सबसे ऊपर से शुरू करते हुए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 20 पासवर्ड ‘123456', ‘123456789', ‘picture1', ‘password', ‘12345678', ‘111111', ‘123123', ‘12345', ‘1234567890', ‘senha', ‘1234567', ‘qwerty', ‘abc123', ‘Million2', ‘000000', ‘1234', ‘iloveyou', ‘aaron431', ‘password1' और ‘qqww1122' हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर को क्रैक करने में एक सेकंड से कम समय लगता है।

सबसे ज्यादा जो पासवर्ड इस्तेमाल हुआ

कैटेगरीज़ के अनुसार, आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड भी सामने आए थे। ‘Aaron431' इस साल पासवर्ड में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला नाम था, जिसमें 90,000 से अधिक यूज़र्स थे, जबकि 'chocolate' 21,409 यूज़र्स के साथ सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला फूड नेम रहा। 37,000 से अधिक यूज़र्स ने 'pokemon' नाम इस्तेमाल किया था, जिससे यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मनोरंजन शब्द बन गया। 'iloveyou' आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में 17वें स्थान पर रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.