Header Ads

चीन में लगभग 10 लाख लोग ले चुके हैं कोरोना का टीका, यहां जानें पूरी रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) दुनियाभर में तेजी से फैलती जा रही है। हर किसी का कहना है कि यह महामारी चीन से दुनियाभर में फैली है। वहीं अब खबर आ रही है कि चीन में चीनी कंपनी सिनेफार्मा (Chinese company Sinopharm) द्वारा बनाई गई कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) को लगभग 10 लाख से अधिक ले चुके हैं। चीन जुलाई से अपने राज्य कर्मचारिेयों और विदेश पढ़ाई के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स (international students) को प्रयोगात्मक कोरोना वैक्सीन के टीके दे रहा है।

नेपाल: अपनी ही पार्टी में घिरे हुए हैं पीएम ओली, पार्टी की बैठक में सफाई देने को मांगे 10 दिन

सिनेफार्मा के अध्यक्ष (Sinopharm's chairman) ने इसी सप्ताह मीडिया को बताया कि लगभग एक मिलियन ने अब तक आपातकालीन उपयोग के लिए यह टीका प्राप्त किया है। हालांकि उन्होंने कोई सही आंकड़ा नहीं बताया। चीन के लियू जिंगजेन (Liu Jingzhen) ने बुधवार को चीन के स्वामित्व वाली फर्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'जिन लोगों को सिनेफार्मा कंपनी का कोरोना टीका दिया गया है उनमें हल्के लक्षण थे और अब उनकी तरफ से कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।' चीन इस नए वायरस के टीके लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है।

आर्मी चीफ नरवणे की चेतावनी, LOC पार करने वाले आतंकी जिंदा वापस नहीं लौटेंगे

चीन ने लगभग पाया लिया कोरोना पर काबू
चीनी कंपनी सिनेफार्मा यूएई, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, पेरू और अर्जेंटीना सहित कई देशों में भी दो टीकों पर परिक्षण कर रही है। जबकि चीनी सीमा में लगभग कोरोना पर काबू पा लिया गया है। ने लगभग कोरोना वायरस पर काबू पा लिया है। कंपनी ने इसी सप्ताह दावा किया था कि वैक्सीन का टीका विश्वभर में उपलब्ध कराएगी। हालांकि परीक्षण कहां तक हो गया इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी।

America: बिडेन कैबिनेट में भारतीयों को मिल सकती है जगह, विवेक मूर्ति और अरुण मजूमदार का नाम सबसे आगे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की चीन में बने कोरोना वैक्सीन का टीका वैश्विक रूप से अच्छा साबित होगा। खासकर अमरीका ने चीन की जमकर बुराई की थी। चीनी मीडिया के मुताबिक, चीन के लोग कोरोना से संक्रमित हुए बिना ही यह टीका लेकर 150 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं।

US Election 2020: हार मानने के बाद फिर से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मैं चुनाव जीत गया!

दुनिया के सभी देशों के बीच कोरोना का टीका बनाने को लेकर होड़ सी लगी है। इस बीच चीन का दावा है उन्होंने इस पर काफी हद तक काबू पा लिया है। चीन का कहना है कि उसने बिना किसी की भागीदारी के बिना कोरोना का टीका तैयार किया है। कोविड-19 का टीका बनाने को लेकर अमरीकी कंपनी फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोटेक मिलकर अमरीका फर्म मॉर्डन के साथ इस महीने बड़े पैमाने पर परीक्षण कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.