Header Ads

मनी लॉन्ड्रिंग केस : शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह से शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ( Pratap Sarnaik ) के मुंबई और थाणे के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला शिवसेना विधायक के रिएल एस्टेट कारोबार से संबंधित है।

कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी

हाल ही में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( POK ) से करने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। सारनायक की मांग थी कि कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो।

बता दें कि सरनाईक थाणे के ओवाला माजिवाड़ा (Ovala-Majiwada) विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वह शिवसेना के महाराष्ट्र के प्रवक्ता भी हैं। साथ ही वह मिरा भयंदर इलाके के पार्टी के कम्युनिकेशन लीडर भी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.