Header Ads

WhatsApp पर किसी की चैट को म्यूट करना चाहते है तो फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली। WhatsApp के बारे में शायद ही लोगों को पता होगा कि इसमें कुछ फीचर्स ऐसे भी होते है जो हमारी परेशानियों को हल कर सकते है। लेकिन हम इसमें चैट करने के अलावा कुछ नही जानते। आज हम आपको बता रहे कि आप WhatsApp में चैट करने के अलावा इसमें एक ऐसे नए फीचर्स ऐड किया गए हैं। जिससे आप किसी भी चैट को यदि हमेशा के लिए म्यूट करना चाहते है तो इस टिप्स से आप ऐसा भी कर सकते हैं।

अब तक इस ऐप में किसी यूजर्स को किसी चैट को म्यूट करने का ऑप्शन केवल 8 घंटे, हफ्तेभर या एक साल के लिए ही दिया जाता था। लेकिन अभी के अपडेट मोबाइल ऑप्शन साल भर के लिए या फिर 'ऑलवेज' के लिए रिप्लेस कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसे किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट करे की प्रक्रिया क्या है।

जरूरी बात:

- सबसे पहले आपके फोन का वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए

- वर्किंग इंटरनेट कनेक्टिविटी

फॉलो करें ये स्टेप्स:

- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को ओपन करें।

- जिस किसी के चैट को म्यूट करना है उस नाम के चैट विडों पर जाएं और उस पर टैप करें।

- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री-हॉरिजॉन्टल डॉट्स दिखाई देंगे उसपर टैप करें।

- इसके बाद आपको ड्रॉप मेन्यू से म्यूट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें।

- इस पर क्लिक करते ही आपके पास तीन ऑप्शन सामने आएंगे। ये ऑप्शन- 8 ऑवर्स, 1 वीक और ऑलवेज होंगे।

- किसी भी चैट को परमानेंटली म्यूट करने के लिए आपको ऑलवेज सेलेक्ट करना होगा।

यदि आप चाहतें हैं कि वॉट्सऐप आपको नोटिफिकेशन पैनल पर साइलेंट तरीके से किसी चैट के नोटिकेशन्स दिखाता रहे तो आप इसी विंडो से शो-नोटिफेशन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। यूजर्स ध्यान दें ये भी संभव है कि आपके फोन के लिए अभी नया फीचर आया ना हो और जल्द ही आ जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.