PM Modi ने की गुजरात में तीन योजनाओं की शुरुआत, दशहरे पर लगाई तोहफों की झड़ी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने गृह राज्य को तीन बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोप-वे, अस्पताल और किसान योजना की आज शुरुआत की। बताया जा रहा है कि रोप-वे शुरू होने से अब श्रद्धालुओं को मां अम्बे के दर्शन के लिए 10 हजार सीढ़ियों को चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
किसानों के लिए बड़ी सौगात
इसके अलावा पीएम मोदी ने किसान सूर्योदय योजना की भी शुरुआत की। गुजरात सरकार सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति के वास्ते किसान सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। इस योजना के जरिए किसानों को सुबह पांच बजे से लेकर रात के नौ बजे तक बिजली मिलेगी। इस योजना पर 3500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। फिलहाल, इस योजना की शुरुआत कुछ जिलों में होगी। लेकिन, 2023 तक इस योजना की शुरुआत गुजरात के हर जिले में हो जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया। साथ ही टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का भी उद्घाटन किया गया है। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का 470 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment