Header Ads

PM Modi Gujarat Visit: सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ करेंगे सीप्लेन सेवा की शुरुआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) के दो दिवसीय गुजरात दौरे ( Gujarat Visit ) का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। इसी दौरान वे सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित भी करेंगे।

दरअसल शनिवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी देशवासियों को पहले सी-प्लेन की सौगात भी देंगे। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप में गई कई लोगों की जान, 700 से ज्यादा घायल

ये सेवा रोजाना पर्यटकों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी। पीएम मोदी आज खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर करेंगे।

पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वे वाटर एरोड्रम का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सीप्लेन सेवा का भी उद्घाटन करेंगे।

पहले दिन किया आरोग्य वन का उद्घाटन

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के पहले दिन आरोग्य वन का उद्घाटन किया। ये आरोग्य वन करीब 17 एकड़ में फैला है। यहां पर अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.