Header Ads

NLU AILET 2020 Result जारी, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट यहां से करें चेक

NLU AILET 2020 Result : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- nludelhi.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्यूटर आधारित प्रवेश- AILET 26 सितंबर को आयोजित की गई थी। LLB (ऑनर्स) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू की जाएगी, जबकि LLM के लिए 9 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग। परीक्षा की उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए दिया गया था 30 सितंबर तक का समय।

Click Here For Download NLU AILET 2020 Result


परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त विद्यार्थी एनएलयू, दिल्ली में बीए-एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

सीटों का वर्गीकरण
कुल सीटें - 73
सामान्य वर्ग - 52 सीट
अनुसूचित जाति - 11 सीट
अनुसूचित जनजाति- 5 सीट
दिव्यांग - 2 सीट
कश्मीरी प्रवासियों के लिए -3 सीट
विदेशी नागरिकों के लिए-10 सीट
एलएलएम कार्यक्रम के लिए - 20 सीट

रिजल्ट ऐसे करें चेक
परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। आगे नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर दर्ज करने होंगे। रोल नंबर दर्ज करने के साथ ही परिणाम और स्कोर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.