Header Ads

IRCTC Updates: फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, 30 प्रतिशत महंगा होगा टिकट

नई दिल्ली। दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही कई दूसरी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिजी रूटों पर ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। मगर इन स्पेशल ट्रेनों (Festive Special Trains) में सफर के लिए यात्रियों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि इनका किराया आम रेल के मुकाबले 30 प्रतिशत महंगा (Costly Train Ticket) होगा। ये स्‍पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक के बी चलाई जाएंगी।

इस हफ्ते के आखिर में होगा ट्रेनों का ऐलान
त्योहारों को देखते हुए किस रूट पर कितनी और कौन-सी ट्रेनें चलानी हैं, इसकी रूपरेखा रेलवे तैयार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे इस हफ्ते के आखिर तक फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर सकता है। चूंकि कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा एवं स्टेशन परिसर में हाइजीन मेंनटेन करना होगा। इसलिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसी के चलते सामान्य ट्रेनों के मुकाबले विशेष ट्रेनों का किराया थोड़ा ज्यादा होगा।

200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी
बिहार और यूपी के लिए यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए रेलवे व्यस्त रूटों पर अधिक ट्रेनें चला सकता है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे 200 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। जरूरत होने या ज्‍यादा डिमांड पर स्‍पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इस समय करीब 400 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिनमें से कई रूट पर ट्रेनों की बुकिंग (Booking) पूरी हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.