IPL में दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्टजे ने सबसे तेज गेंद फेंक ऐसे उखाड़े स्टंप, देखें वीडियो
नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) में आईपीएल में नया इतिहास रच दिया। दरअसल, एनरिच ने राजस्थान के खिलाफ मैच में आईपीएल की अब तक सबसे तेज 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। इस मैच में नॉर्टजे को मैच का अवॉर्ड भी मिला।
संकट में पाकिस्तान किक्रेट, मिस्बाह ने मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान
सबसे तेज गेंद पर जोस बटलर ने जड़ा चौका
राजस्थान के खिलाफ दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। यह आईपीएल इतिहास की अब तक की फेंकी गई सबसे तेज गेंद है। इस गेंद का सामना राजस्थान के खिलाड़ी जोस बटलर ने किया। उन्होंने इस गेंद पर शानदार चौका जड़ा। हालांकि इसके बाद भी नॉर्टजे ने रफ्तार को कम नहीं होने दिया और अगली गेंद 155.06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी और बटलर खेलने से चूक गए और बोल्ड हो गए।
RCB vs KXIP Match Preview : पंजाब को अब क्रिस गेल का सहारा, बेंगलुरु से होगी भिड़ंत
एक ही ओवर में फेंकी सबसे तेज 3 गेंद
नॉर्टजे ने अपने एक ही ओवर में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज 156.22, 155.06 और 154.07 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तीन गेंद फेंकी।
टी20 में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने कामरान
आईपीएल की 5 सबसे तेज गेंद
एनरिच नॉर्टजे - 156.2 KM/hr
एनरिच नॉर्टजे - 155.2 KM/hr
एनरिच नॉर्टजे - 154.7 KM/hr
डेल स्टेन - 154.4 KM/hr
कैगिसो रबाडा - 154.2 KM/hr
DC vs RR: राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली के स्टार खिलाड़ी श्रेयस चोटिल
आईपीएल इतिहास में खास बात यह रही है कि सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तीनों बॉलर दक्षिण अफ्रीका से हैं, लेकिन पहले तीनों स्थान पर नॉर्टजे ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। बात करें इस मैच में नॉर्टजे की गेंदबाजी की तो उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment