Header Ads

Honda H'Ness CB 350 देगी royal enfield को टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में भारतीय बाजार में कंपनियों ने अपनी नई कारें और बाइक लॉन्च करना शुरू कर दिया है। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भी अपनी एक नई क्रूजर बाइक लॉन्च की है। इस बाइक को Honda H'Ness CB 350 नाम से बाजार में उतारा गया है। इसका लुक काफी अच्छा है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 5,000 रुपए का टोकन अमाउंट जमा करवाकर इसे बुक किया जा सकता है। इस बाइक में सर्कुलर हेडलाइट, राउंड सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स और क्रोम एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम
Honda H'Ness CB 350 बाइक की फ्रंट लाइट राउंड शेप में है। इसमें LED लाइट लगी है। इसमें स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक दुर्गम रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है। यह बाइक दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। Honda H'Ness CB 350 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसका फ्यूल टैंक गोल है।

honda_2.png

फीचर्स और कीमत

Honda H'Ness CB 350 में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। साथ ही यह बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह बाइक दो वेरियंट DLX और DLX Pro में उपलब्ध होगी। DLX Pro में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, ड्यूल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.90 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें—कंपनी से गिफ्ट में मिले 2 लाख के मोबाइल को ऑनलाइन सेल कर रहे कर्मचारी, ये है वजह

royal enfield को देगी टक्कर

होंडा की नई क्रूजर बाइक Honda H’Ness CB 350 का मुकाबला royal enfield की 350सीसी वाली बाइक से होगा। लुक्स में यह एनफील्ड से कम नहीं है। हालांकि Honda H’Ness CB 350 की कीमत royal enfield 350सीसी से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स यूजस को अट्रैक्ट कर कसते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.