Header Ads

Delhi : आज से गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूरी, नहीं है तो लगा लें

नई दिल्ली। आज से देश की राजधानी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टीकर गाड़ी पर लगाने के प्रक्रिया शुरू हो रही है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास दिल्ली से पंजीकृत वाहन हैं तो ये नंबर प्लेट और कलर कोड स्टिकर लगवाना अनिवार्य है। दिल्ली की नई गाड़ियों में ये चीजें शोरूम से लगकर मिलेंगी।

Lockdown 2 Guidelines: बाइक पर एक, कार में ड्राइवर सहित दो लोग कर सकेंगे सफर

नंबर प्लेट के लिए खास व्यवस्था

दिल्ली सरकार ने इसे लगवाने के लिए कुछ समय दिया है। साथ ही दिल्ली के 264 कार डीलर और 300 से ज्यादा वर्कशॉप पर ये नंबर प्लेट और स्टिकर लगवाने की सुविधा आज से शुरू हो गई है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी और तय रकम देनी होगी।

दरअसल, दिल्ली में रजिस्टर हर गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टिकर जरूरी कर दिया गया है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक विशेष तरह की नंबर प्लेट है। इस व्यवस्था को सुरक्षा के लिहाज से लागू किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.