Header Ads

COVID-19 पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- देश के हर नागरिक को मिलेगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस संकट (coronavirus) से जूझ रहा है। आलम ये है कि इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, रोजाना नए केसों की संख्या में कमी जरूर आई है। लेकिन, परेशानी अभी कम नहीं हुई है। वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। 'फ्री कोरोना वैक्सीन' मामले पर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मिलेगी।

देश के हर नागरिक को मिलेगी कोरोना वैक्सीन- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जैसे ही देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, सबको दी जाएगी। कोई नागरिक नहीं छूटेगा। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में प्रधामंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे ही भारत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर एक नागरिक को दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति वैक्सिन से वंचित नहीं रह पाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर भारत ने जिस तरह से ठोस कदम उठाए, उससे काफी लोगों की जान बच पाई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और Unlock की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी बरकरार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.