Header Ads

COVID-19: केन्द्रीय मंत्री प्रताप सारंगी का बड़ा बयान, पूरे देश को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'फ्री कोरोना वैक्सीन' वाले ऐलान से देश में सियासत गरमाई हुई है। पूरा विपक्ष इस मसले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है। सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ( Pratap Chandra Sarangi ) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को फ्री में कोरोना वैक्सीन मिलेगी।

कोरोना वैक्सीन पर केन्द्रीय मंत्री सारंगी का बड़ा ऐलान

दरअसल, बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जब अपना संकल्प पत्र जारी किया था तो उसमें कहा गया कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन तैयार होगी, बिहारवासियों को वह वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। बीजेपी के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष हमलावर हो गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक ने सरकार पर जुबानी हमला बोला। इनका कहना था कि क्या देश के अन्य लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन नहीं मिलेगी। केजरीवाल ने कहा था कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, उनका क्या होगा? अब इस मामले को शांत कराने के लिए ओडिशा के बालासोर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि देश के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी कह चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन आने पर सभी को मुफ्त में मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति को वैक्सीन उपलब्ध कराने पर पांच सौ रुपए का खर्च आएगा। यहां आपको बता दें कि बालासोर में उपुचनाव होना है, लिहाजा बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे सारंग ने इसका ऐलान किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.