दिसंबर में आ सकती है Coronavirus की दूसरी लहर, महाराष्ट्र में मंडरा रहा बड़ा खतरा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का संकट एक बार फिर चिंताएं बढ़ा सकता है। खास तौर पर सर्दियों के मौसम में इसके दोबारा बड़े स्तर पर हमला करने की उम्मीद है। ये कहना है पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल का। मोहोल का कहना है कि महाराष्ट्र में एक दिसंबर के महीने में एक कोविड-19 की दूसरी बड़ी लहर दस्तक दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कोरोना संकट के बीच दिल्ली में गलतार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
आपको बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा तेजी से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारे थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में नए संक्रमितों के मुकाबले में स्वस्थ्य होने वाले मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अब प्रदेश में सिर्फ 1.29 लाख ही एक्टिव केस रह गए हैं। लेकिन सरकार लगातार दिसंबर में आने वाले बड़े खतरे को लेकर लोगों को आगाह कर रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment