गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व CM केशुभाई पटेल को दी अंतिम श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं। गुजरात पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने गांधीनगर में गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को आखिरी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल के परिजनों को हिम्मत भी बढ़ाया।
PM मोदी ने केशुभाई को दी अंतिम श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। सांस में तकलीफ होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले केशुभाई पटेल कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे। उनके निधन से गुजरात बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं, आज पीएम मोदी ने गांधी नगर में उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी। यहां आपको बता दें कि पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम कई योजनाओं का उद्धाटन भी करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment