Header Ads

नौ दिनों के लिए इन ट्रेनों का रूट बदला, ये होगा नया मार्ग, जानें कारण?

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis ) के बीच भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने एक बार फिर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों का रूट बदल दिया है। इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव सात अक्टूबर से होगा। बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-बल्लारशाह रेलखंड पर काम जारी होने के कारण रेलवे ने यह बड़ा फैसला किया है।

पढ़ें- बिहार चुनाव सरगर्मी के बीच बुरे फंसे तेजस्वी और तेजप्रताप, नेता की हत्या मामले में कार्रवाई

ट्रेनों का रूट बदला

दरअसल, सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-बल्लारशाह रेलखंड पर इटंरलॉकिंग काम हो रहा है। लिहाजा, कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। बताया जा रहा है कि कई ट्रेनें इस रूट से गुजरती है। लेकिन, अब जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक ट्रेनें दूसरे रूट से गुजरेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गाड़ी संख्या 02975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा आगामी 8,10 और 15 अक्टूबर खुलेगी। लेकिन, वह अपने तय मार्ग काजीपेट-मंचेरियाल-बेल्लमपल्ली-सिरपुर कागजनगर-बल्लारशाह-चंद्रपुर महाराष्ट्र की बजाय काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड जंक्शन-पिंपल खुटी-माजरी जंक्शन होकर गुजरेगी। वहीं, गाडी नंबर 02976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा जो 7, 12 और 14 अक्टूबर को खुलेगी। निर्धारित मार्ग चंद्रपुर महाराष्ट्र- बल्लारशाह-सिरपुर, कागजनगर- मंचेरियाल- बेल्लमपल्ली-काजीपेट के बदले माजरी जंक्शन-पिंपल खुटी-मुदखेड जंक्शन-निजामाबाद-काचीगुडा होकर अभी गुजरेगी।

पढ़ें- कोरोना पर AIIMS निदेशक गुलेरिया का नया बयान, कहा- एक-डेढ़ साल में राहत संभव

7 से 15 अक्टूबर तक होगी असुविधा

रिपोर्ट के अनुसार, अगामी सात अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक के लिए दोनों ट्रेनों का अप-डाउन रूट बदल दिया गया है। इंटरलॉकिंग का काम पूरा होते ही दोनों ट्रेनें अपने पुराने रूट पर चलनी शुरू हो जाएंगी। लिहाजा, वे यात्री जो सात अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच इन रूटों पर सफर करना चाहते हैं, उन्हें असुविधा होगी। लिहाजा, इन तारीखों के बाद वह इस रूट पर अपना टिकट ले सकते हैं। यहां आपको बता दें कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में कई बदलाव भी किए थे। कई सारी ट्रेनें भी बंद कर दी गई थी। हालांकि, धीरे-धीरे अब ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हो रहा है। लेकिन, अब तक सामान्य रूप से ट्रेनों का परिचाल शुरू नहीं हो सका है और ना ही रेलवे में इसके बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.