Header Ads

Bihar Election: कांग्रेस और लोजपा का घोषणापत्र जारी, जानें दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों से क्या किया वादा?

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) की सरगर्मी चरम पर है। जैसे-जैसे मतगान का समय नजदीक आते जा रहे है, सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। इसी कड़ में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और कांग्रेस ( Congress ) पार्टी ने अपना घोषणा पत्र ( Manifesto ) जारी कर दिया है। दोनों ही पार्टियों ने चुनावी घोषणा पत्र में कई दावे और वादे किए हैं। लोजपा ने जहां अपने घोषणा पत्र में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की प्रमुखता दी है। वहीं, कांग्रेस ने एक के बाद एक कई वादों की झड़ी लगा दी है।

कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए वादों की झड़ी लगा दी है। घोषणा पत्र जारी करने के वक्त पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद शक्ति सिंह गोहिल के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह ने कहा कि हमारो घोषणा पत्र 'बदलाव पत्र' है। हमारी सरकार बनने पर बिजली बिल माफी, किसानों के लिए ऋण माफी, सिंचाई की सुविधाओं पर बात करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर मोदी सरकार के कृषि कानून बिल को खारिज कर देंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.